अगर आप iPhone जैसा कोई फोन खरीदना चाहते हैं तो Realme GT 8 आपके लिए एक अच्छा विकल्प बन सकता है, यह फोन आपको वही iphone की मजबूती देगा, यह फोन बहुत जल्द मार्केट में लांच होने वाला है जिसकी ऑफीशियली लॉन्च डेट November 20, 2025 है कंपनी का दावा है कि यह फोन परफॉर्मेंस के मामले में बहुत से फोनों को टक्कर देने वाली है चलिए, इस फोन की Specification के साथ और भी जानकारी देखते हैं ।
Realme GT 8 Specification
Realme GT 8 Android v16 के साथ लांच होने जा रहा है इस स्मार्टफोन में आप को ऐसे कई सारी खुबिया देखने को मिल सकता है जो इस फ़ोन के अलावा और किसी फ़ोन में नहीं मिलता ऐसे में अगर कोई फ़ोन खरीदने को सोच रहा है, तो एक बार Realme GT 8 Specification और Price जरूर देखे। क्योकि आप को Qualcomm Snapdragon 8 Elite Chipset का पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ और फीचर्स मिल रहे है जो नीचे टेबल में है।
फ़ोन में 6.79 इंच का LTPO AMOLED Screen वाला डिस्प्ले मिलता है जिसका 1440 x 3136 पिक्सेल्स का डिस्प्ले रेसोलुशन और 144 Hz रेफ्रेश रेट होता है इसके साथ डिस्प्ले में 1000 nits (typ), 2000 nits (HBM), 7000 nits (peak) ब्राइटनेस मिलता है जो हर तरह से बेस्ट डिस्प्ले माना जाता है।
Realme GT 8 Camera
Realme GT 8 में 50MP + 50MP +8MP ट्रिपल सेटअप के साथ रियर कैमरा मिल रहा है, जबकि इसके फ्रंट कैमरा में 16 MP का लेंस दिया है इसके साथ यह 4K @ 60 fps UHD, 8K @ 30 fps UHD, 1080p @ 60 fps FHD वीडियो रिकॉडिंग कर सकता है और कैमरा App में मिलने वाली सभी मोड मिल जाते है जैसे Ricoh GR मोड और Hyper Vision+ AI मोड शामिल हैं।
Realme GT 8 RAM & Storage
फ़ोन को स्मूथ और बेहतर चलाने के लिए और मेमोरीज को सेव रखने के लिए पॉवरफुल RAM और Storage का होना जरुरी है ऐसे में Realme अपने कस्टमर्स के इस मांग कप ध्यान में रखते हुए, फ़ोन में 12 GB RAM + 12 GB Virtual RAM के साथ 256 जब इंटरनल स्टोरेज दिया है।
Realme GT 8 Battery
बेहतर स्मार्टफोन के लिए पॉवरफुल बैटरी का होना बहुत जरुरी होता है तभी फ़ोन को लम्बे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है Realme के इस फ़ोन में इस बात का ध्यान रखा गया है कस्टमर्स को इसमें 7000 mAh बैटरी मिलता है।
Realme GT 8 Price in India
साल के अंत में एक ऐसे फ़ोन लांच हो रहा है जिसमे 50MP + 50MP +8MP ट्रिपल रियर सेटअप कैमरा, 7000 mAh बैटरी और साथ में 144 Hz का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट, जो की इसको बनाता है पॉवरफुल कैमरा और गेमिंग फ़ोन यह फ़ोन इंडिया में केवल ₹45,990 में लांच होने वाला है।
Realme GT 8 Launch in India
जब कोई पॉवरफुल स्मार्टफोन बजट प्राइस में लांच होता है तो उसके लिए यूजर को इंतज़ार करना पड़ता है ठीक ऐसा ही कुछ होने वाला है। कस्टमर्स के लिए क्योकि कंपनी से Specification लीक हो गया है और यह फ़ोन इंडिया में 20 November 2025 को लांच होने वाला है।