Tata Sierra Price & Specification आ गया एक नए लुक के साथ

टाटा मोटर्स नए साल में अपनी कई बेहतरीन गाड़िया की पेशकश की है। टाटा मोटर्स आने वाले कुछ सालो में कई बेहतरीन कॉन्सेप्ट गाड़ियों को भारतीय बाजार में लांच करने वाली है। इसमें से एक Tata Sierra है जो भारतीय बाजार में लांच होने वाली है। इसके बाद 2026 प्रोडक्शन में आने वाली कार इलेक्ट्रिक होने वाली है।

Tata Sierra अब तक की सबसे एडवांस फ्यूचरिस्टिक डिजाइन लैंग्वेज के साथ पेश होने वाली है। इसके अलावा 2023 में टाटा हरियर इलेक्ट्रिक को भी प्रदर्शित किया गया था, जैसे की आने वाले कुछ समय में भारतीय बाजार में लांच किया जाएगा।.

Tata Sierra Design

काफी हद तक एक क्रॉसओवर Tata Sierra का डिज़ाइन 5 सीटर कार के सामान है। सामने की तरफ कनेक्ट एलइडी यूनिट के साथ एलईडी हेलाइड यूनिट और एक बिल्कुल नई स्टाइल के साथ बंपर मिलने वाला है। Tata Sierra टॉप मॉडल में 19 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील हैं। निचले वेरिएंट में छोटे टायर मिल सकते हैं। और साथ ही नेक्सॉन की तरह, रियर वाइपर रियर स्पॉइलर के नीचे छिपा हुआ है। डैशबोर्ड का डिज़ाइन सरल है, जिसमे तीन तीन बड़ी स्क्रीन को दिया गया है है। और साथ इसमें आप को कार के 5 कलर मिल जाते है। हलाकि जब इसे पेश किया जाएगा तो इसमें बड़े स्तर पर हम परिवर्तन देखने को मिलने वाले है। इसके डिज़ाइन एलिमेंट्स सामान रहने वाला है।

Tata Sierra Cabin Design

Tata Sierra का केबिन काफी ज्यादा साफ़ सुथरा और सिंपल रखा गया है। साथ ही कॉन्सेप्ट मॉडल है, जिसमें बड़े टच स्क्रीन दिए गए है इसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है जो की हैरियर और सफारी में पाई जाती है। इसमें शानदार ग्राफिक्स और सुरक्षित लेन परिवर्तन के लिए साइड कैमरा फ़ीड दिखाता है। पैनोरमिक सनरूफ ओवरहेड बड़ा ग्लास जो केबिन को अधिक जगहदार बनाता है।साथ ही इसे एक डिज़ाइन किया गया स्टेरिंग व्हील भी पेश किया है। लेकिन लांच होने वाली मॉडल में कई परिवर्तन होंगे साथ ही इसमें 360 डिग्री घूमने वाले कैमरा दिया है।

Tata Sierra Features

Tata Sierra को कई एडवांस फीचर के साथ संचालित किए जाने वाला है वर्तमान में इसके फीचर्स के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन उम्मीद है कि टाटा मोटर्स से गई बेहतरीन सुविधाओं के साथ लैस करने वाली है। जैसे की बड़ी टच स्क्रीन सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलर और वायरलेस एंड्राइड सुविधाओं के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, स्मार्ट कनेक्टिविटी, 360 डिग्री कैमरा, हाइट एडजेस्टेबल सीट के साथ हवादार और सिम, इलेक्ट्रॉनिक पैनोरमिक सनरूफ, और बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम मिलने वाला है।

CategoryDetails
Fuel TypePetrol
Engine Displacement1498 cc
No. of Cylinders4
Max Power168 bhp
Max Torque280 Nm
Transmission TypeManual
Body TypeSUV
Engine TypeTurbo Petrol
Valves per Cylinder4
Regenerative BrakingYes
Gearbox6-Speed Manual
Colours AvailableCoorg Clouds, Mintal Grey, Bengal Rouge, Munnar Mist, Andaman Adventure
Estimated Price₹15 – ₹25 Lakh (India)
Expected Launch DateNovember 25, 2025

Tata Sierra Safety Features

सुरक्षा फीचर्स में इसे कंपनी एडवांस लेवल ADAS तकनीकी के साथ संचालित करने वाली है, जिसमे की कई बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले है। जैसे अडाप्टिक क्रूज कण्ट्रोल, आटोमेटिक एमरजेंसी ब्रेक, लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी, पुनः लाइन में वापस लाना, रियल क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ट्रैफिक जाम एसिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम.शामिल है।

Tata Sierra Price in India

Tata Sierra की कीमत भारतीय बाजार में Rs.15 लाख रुपए एक्स शोरूम में शुरूहोने की उम्मीद है।

Tata Sierra Launch Date in India

भारतीय बाजार में Tata Sierra को 25 नवंबर को लांच किये जाने की पुष्टि की गयी है।

Leave a Comment